14वां रेत कला महोत्सव: अलग-अलग देशों के 130 कलाकार ले रहे भाग

147

14वां रेत कला महोत्सव: अलग-अलग देशों के 130 कलाकार ले रहे भाग

पुरी (ओडिशा): ओडिशा सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा कोणार्क में अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव आयोजन का 14वां साल है। इसमें अलग-अलग देशों के 130 रेत कलाकार इसमें भाग ले रहे हैं।

 

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा कि इस साल कोणार्क में अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव का 14वां साल है, जिसका आयोजन ओडिशा सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस बार कई अलग-अलग देशों के रेत कलाकार इसमें भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव में कुल 130 कलाकार भाग ले रहे हैं। हमारे पास अलग-अलग कलाकारों के 35 स्टॉल हैं।यह 5 दिनों का महोत्सव है। हर दिन हमारे पास अलग-अलग थीम होती हैं।