15 Crore Scam: Jail Superintendent Arrested:15 करोड़ के आर्थिक घोटाले में जेल अधीक्षक की हुई गिरफ़्तारी

1467

15 Crore Scam: Jail Superintendent Arrested:15 करोड़ के आर्थिक घोटाले में जेल अधीक्षक की हुई गिरफ़्तारी

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: केंद्रीय भैरवगढ़ जेल उज्जैन में घोटाले के मामले में कल पद से हटाए जाने के बाद आज जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के समय जेल अधीक्षक का रुतबा कड़क रहा और वह अपनी गाड़ी में बैठने की बात करती रही। इस दौरान पुलिस और अधीक्षक के बीच बहस और गहमागहमी भी हुई ।