15 Homeless families Gets Land : आवासहीन 15 परिवारों को मिलेगी घर बनाने के लिए भूमि

1000

15 Homeless families Gets Land : आवासहीन 15 परिवारों को मिलेगी घर बनाने के लिए भूमि

 

Ratlam : CM शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में आवासहीन परिवारों को राज्य शासन की मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत भूखंड दिए जा रहें हैं।

आज सुबह से ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में राजस्व अमला द्रुतगति से कार्य करते हुए योजना में भूमिहीन व्यक्तियों को भूखंड प्रदान कर रहा हैं।इस क्रम में रतलाम के नजदीक ग्राम जड़वासा कला में राजस्व विभाग लगभग 15 परिवारों को उनके घर बनाने के लिए भूखंड प्रदान किए जाएंगे।
इस हेतु नायब तहसीलदार केबी शर्मा सहित अमला गांव में पहुंचा जहां आरक्षित भूमि का समतलीकरण किया गया और अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए।
इस संदर्भ में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शीघ्र ही परिवारों को भूखंड पट्टे प्रदान कर दिए जाएंगे।