भोपाल में व्यापारी से लूटे 15 लाख रुपए, 22 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं!

51

भोपाल में व्यापारी से लूटे 15 लाख रुपए, 22 घंटे बाद भी लुटेरों का सुराग नहीं!

भोपाल: राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में स्थित कोलार तिराहे पर बुधवार दोपहर में दिनदहाड़े 15 लाख रुपए लूटने की खबर सामने आई है। दिनदहाड़े व्यापारी से हुई इस लूट को लेकर अब पुलिस की चेकिंग और मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं। करीब 22 घंटे बाद भी पुलिस अब तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है।

बताया जा रहा है कि कारोबार के लिए 15 लाख रुपए उधार लेकर आ रहे व्यापारी से कोलार तिराहे के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही व्यापारी और उसका दोस्त स्कूटी से गिर गए। इस दौरान टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए युवकों ने कारोबारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में बाइकसवार युवक नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लूट के इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जानकी नगर चूनाभट्टी निवासी साहिल अपने दो दोस्तों रोहित और मयूर के साथ अनाज की आढ़त का काम करते हैं। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे साहिल अपने दोस्त रोहित के साथ जुमेराती से पैसे लेकर घर जा रहे थे। दोनों ही स्कूटी पर थे। व्यापार के लिए वे 15 लाख रुपए जुमेराती से अपने परिचित सोनू भाई से उधार लेकर आ रहे थे। उस समय स्कूटी साहिल ही चला रहा था। जब कोलार तिराहे के समीप सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से थोड़ा सा ही आगे पहुंचे थे, तभी एक अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे वे गिर गए।

इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनका बैग झपटकर एमएसीटी चौराहे की तरफ भाग निकले। इस दौरान पीड़ित अपाचे का नंबर भी नहीं देख पाए। बताया जाता है कि एक बदमाश ने वारदात के समय क्रीम कलर की शर्ट पहनी हुई थी।