जनसुनवाई में लेट पहुंचे 15 अफसर, अब कटेगा वेतन
भोपाल: भोपाल में कल आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में 15 अफसर समय पर नहीं पहुंचे। कलेक्टर आशीष सिंह ने इन अफसरों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल भोपाल में आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में कलेक्टर तो सुबह ठीक 11:00 बजे पहुंच गए थे लेकिन अलग-अलग विभागों के 15 अधिकारी जनसुनवाई में समय पर नहीं पहुंचे। आधे घंटे के इंतजार के बाद भी जब कई अधिकारी नहीं आए हैं तो कलेक्टर ने सभी को तलब कर लिया। अधिकारी कोई न कोई बहाना लेकर विलंब का कारण बताने लगे। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर पहले से नहीं बताया तो कैसे मान लिया जाए कि आप जो बता रहे हैं वह सही है। कलेक्टर ने भविष्य में सभी अधिकारियों को जनसुनवाई के समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
कल हुई यह सुनवाई में कलेक्टर ने 100 से ज्यादा शिकायतों का निराकरण किया और एक व्यक्ति को उनकी बेटी की कॉलेज फीस के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता मंजूर की।