
राजधानी में 15 हजार विद्युतकर्मियों और पेंशनरों का कैशलेस होगा इलाज
भोपाल : राजधानी में निवासरत 15 हजार से अधिक विद्युतकर्मियों और पेंशनरों के लिए ऊर्जा विभाग ने अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू की है। इस योजना के तहत कर्मचारियों और उनके स्वजन को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए ई-टेंडर जारी किए गए हैं और 24 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग होगी। योजना में शामिल होने के लिए नामांकन करना होगा और तीन विकल्प दिए जाएंगे। कर्मचारियों और पेंशनर्स का प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक का बीमा कराया जा सकेगा। संभवत: यह योजना एक अक्टूबर तक शुरू हो सकती है। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।




