बनौली में 151 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, मुख्यमंत्री चौहान ने दिया आर्शीवाद, चेक सौंपे

पवई क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं होगी, जो भी आवश्यक कार्य होंगे, कराये जायेंगे

399

बनौली में 151 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, मुख्यमंत्री चौहान ने दिया आर्शीवाद, चेक सौंपे 

पन्ना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना जिले के बनौली में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 151 नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने नव दंपतियों से कहा फेरे में सात वचन लिए हैं, उनका पालन करें। श्री चौहान मां कंकाली मंदिर प्रांगण कुआंताल बनौली में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा विवाह होने के बाद शरीर अवश्य दो होते हैं, किंतु आत्माएं एक होती हैं। उन्होंने कहा बेटियां खुश रहें। श्री चौहान ने कहा 49 हजार रूपये का चेक दिया जा रहा है, बेटियां जरूरत के अनुसार अपना सामान ले सकती हैं। उन्होंने कहा इस योजना ने बेटी की शादी की चिंता को समाप्त कर दिया हैं ।पहले बेटी की शादी के लिए परिवार चिंतित रहता था, किंतु जबसे यह योजना प्रारंभ की गई, अब कोई परिवार विवाह के लिए चिंतित नहीं हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कन्याओं का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसेवा अभियान- 2 में आमजन से सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा विभिन्न विभागों की 67 सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, आप सब इन सेवाओं का लाभ लें।

कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री वी. एस.रावत से अभियान की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा जनसेवा अभियान में लोगों को शासन की मंशा अनुरूप लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि अभियान में दाखिल, खारिज, नामांतरण, बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिजली का कनेक्शन, बिल्डिंग परमिशन, नल कनेक्शन यह सारे काम पूरे हो जाने चाहिए। जनता ही भगवान है, इन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए, यह जिला प्रशासन सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पवई विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम चल रहे हैं, उनमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी, जो भी आवश्यक कार्य बताए जायेगें, प्राथमिकता से उन्हें कराया जायेगा। उन्होंने कहा हम शादी की तमाम व्यवस्था कर रहे हैं इसके अलावा 49 हजार रूपये का चेक भी बेटियों को दिया जा रहा हैं, ताकि वे अपनी जरूरत का सामान खरीद सके।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र तोमर ने कहा मैं यहां आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, जिसमें लाखों बेटियां लखपति बनी है और सरकार ने उनके विवाह का जिम्मा लिया हैं। मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना प्रदेश में चल रही हैं, इस योजना को देश के अन्य प्रांत सरकारों ने भी अनुसरण किया हैं। श्री तोमर ने दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे सभी नव दंपतियों को आशीष देते हुए सुखमय और समृद्ध जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कंकाली माता के दर्शन करने का सौभाग्य मिला हैं। श्री तोमर ने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान जब मुख्यमंत्री बने थे तो मप्र में बेटी बचाना चुनौती थी, भ्रूण हत्याएं हो रही थी लेकिन मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सिद्धांत पर काम किया और लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, बेटियों की परवरिश पढ़ाई लिखाई के इंतजाम किए। उन्होंने सभी नव दंपति जोड़ो को बधाई शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि 151 जोड़ों को मुख्यमंत्री श्री चौहान का आशीर्वाद मिल रहा हैं। क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र के विकास के लिए कर्मठता और प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा विपरीत परिस्थितियों के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए वे कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

विधायक पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए क्षेत्र में और विकास कार्यों की जरूरत पर बल दिया।

इस अवसर पर प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल, पवई विधायक श्री प्रहलाद सिंह लोधी, विधायक श्री प्रदुम्न्न सिंह लोधी, विधायक श्री पीएल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, पूर्व मंत्री डाँ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व सांसद श्री चंद्रभान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में वर-वधु पक्ष के परिजन के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।