कपास के बीच में छुपा कर लगा रखे थे गांजे के 151 पौधे,पुलिस ने किये जप्त

262

कपास के बीच में छुपा कर लगा रखे थे गांजे के 151 पौधे,पुलिस ने किये जप्त

 

अलीराजपुर से राजेश जयंत की रिपोर्ट 

आलीराजपुर: जिला पुलिस कप्तान राजेश व्यास के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत उदयगढ़ पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सक्रियता से कपास के खेत में छुपा कर लगाए गए 151 गांजे के पौधे जप्त कर संबंधित को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल व जोबट एसडीओपी बीएल अटोदे के निर्देशन में पुलिस ने टीम बनाकर ग्राम आम्बी के सुनील पिता अजेसिंह अजनार उम्र 30 वर्ष के एक खेत में दबिश दी ।

खेत की तलाशी में पुलिस को कपास के पौधों के बिच थोडी-थोडी दुरी पर अवैध रूप से लगाए गए गांजे के पौधे दिखाई दिए। पुलिस ने यहां से गीले एवं सुखे कुल 158 नग गांजे के पौधे बरामद किए। 151 किलोग्राम वजनी इन पौधों का एनडीपीएस के अनुसार मूल्य ₹1 लाख 51 हजार बताया गया है। O

आरोपित गिरफ्तार 

पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की खेती के आरोप में सुनिल अजनार के विरुद्ध अपराध क्र. 369/2024 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजिबंध्द कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इनका रहा सहयोग

अवैध गांजे के पौधे को जप्त करने की कार्रवाई में उप निरीक्षक शंकरलाल रावत, सहायक उप निरीक्षक अजय भिंडे, सुधीर त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक दिलीप, गरवरसिंह, आरक्षक तुफान डामोर, प्रमोद (सायबर सेल), मुनसिंह, सुरेश, बबला, रमेश, मनोज, बाहदुरसिंह, सुरमल, प्रधान आरक्षक आरती, नगर सैनिक धर्मेन्द्र वाणी का योगदान रहा।