
राष्ट्रीय अन्धत्व नियंत्रण शिविर में 157 मरीजों ने करवाया आंखों का परिक्षण, 21 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन चोइथराम हॉस्पिटल में!
Ratlam : ग्राम बिरमावल के तेजाजी चौक स्थित रुद्र क्लिनिक पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम इन्दौर के चोइथराम नेत्रालय, जय कैला माता शैक्षणिक सामाजिक कल्याण समिति रतलाम एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रकोष्ठ के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण विधि) शिविर का आयोजन किया गया शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिलीप कुमार सोनी थे।

शिविर में लगभग 157 मरीजों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया। जिसमें 21 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले निकले। मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चोइथराम नेत्रालय की बस द्वारा इंदौर ले जाया गया। शिविर में चोइथराम नेत्रालय टीम ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। शिविर में मौजूद सभी सदस्यों को नेत्रदान, देहदान और अंगदान की जानकारी प्रदान करते हुए उनसे संकल्प-पत्रों पर हस्ताक्षर करवाए। पंडित विजय शर्मा ने बताया कि रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। यह सब संस्था के प्रचार-प्रसार का परिणाम हैं। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा में जनजागृति अभियान चलाया जाता हैं और नेत्रदान के प्रति जो भ्रांतियां हैं उसे दूर किया जाता हैंं। इस पावन नेत्रदान की प्रेरणा महर्षि दधीचि के मानव कल्याण के लिए देहदान से ग्रहण की हैं। शिविर में मरीजों का आपरेशन, चाय, नाश्ता एवं भोजन पूर्णतः निःशुल्क किया गया कार्यक्रम का संचालन पंडित विजय शर्मा तथा आभार उम्मेद सिंह जादौन ने माना!






