16 Addl Secretaries Appointed At Centre:11 अन्य IAS अधिकारी बने एडिशनल सेक्रेटरी,MP कैडर के एक अधिकारी शामिल

932
IAS Transfer

16 Addl Secretaries Appointed At Centre:11 अन्य IAS अधिकारी बने एडिशनल सेक्रेटरी,MP कैडर के एक अधिकारी शामिल

Nai Delhi: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विभिन्न केन्द्रीय सेवाओं के 16 अधिकारियों को अपर सचिव तथा 11 आईएएस अधिकारियों को इन-सीटू पदौन्नति दी गई है। ये सभी अधिकारी अब एडिशनल सेक्रेटरी हो गये हैं। इनमे मध्य प्रदेश काडर के IAS अधिकारी नीतेश कुमार व्यास भी है जिनका उप निर्वाचन आयुक्त का दर्जा अब अपर सचिव के समकक्ष हो गया है।