16 times red signal violation : सिटी बस ने 16 बार रेड सिग्नल तोड़ा, अब पुलिस के हाथ आया

784

Indore : पुलिस उपायुक्त (Traffic managment) महेशचंद जैन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रेड सिग्नल का उल्लंघन कर आम जनमानस का जीवन संकट में डालने वाले गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही करें (Take continuous action against irresponsible drivers) साथ ही पूर्व में लंबित ई-चालान भरवा कर समन शुल्क भी वसूलें।

यातायात प्रबंधन पुलिस ने व्हाइट चर्च चौराहा पर सिटी बस (एमपी-09-पीए 0158) को रेड सिग्नल उल्लंघन करने पर रोका था।

जब उक्त बस के पूर्व में लंबित ई- चालानों की जानकारी यातायात प्रबंधन से ली गई, तो जानकारी मिली कि इस बस ने पूर्व में 15 बार रेड सिग्नल का उल्लंघन किया (Bus violated red signal 15 times in the past) और अभी तक वाहन पर लगे जुर्माने की राशि जमा नहीं की (The amount of fine imposed on the vehicle was not deposited) गई।

सूबेदार सुरेंद्र सिंह चौहान ने बस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व के 15 ई-चालानों सहित 16 बार रेड सिग्नल उल्लंघन करने पर समन शुल्क 8000 रुपए मौके पर ही भरवाया गया।

बस चालक को यातायात के नियमों का पालन करते हुए, वाहन चलाने की हिदायत दी गई। अनुरोध किया जाता है कि जिम्मेदारी के साथ वाहन चालक करें, ताकि आम जनमानस का जीवन संकट में न आए, साथ ही सचेत किया जाता है कि जो भी लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाएगा, रेड लाइट का उल्लंघन करेगा, उसके विरूद्ध न केवल तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी बल्कि पूर्व के लंबित ई-चालानों की भी वसूली की जाएगी।