17 Year Old Case in Discussion : इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार का 17 साल पुराना मामला चर्चा में!

832

संशोधित समाचार

17 Year Old Case in Discussion : इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार का 17 साल पुराना मामला चर्चा में!

Indore : इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का 17 साल पुरान एक मामला चर्चा में में है। कोर्ट ने मामले में अब धारा 307 बढ़ने के आदेश दिए है।
फरियादी के धारा 161 में दिए गए बयान को आधार मानते हुए कोर्ट ने खजराना थाना प्रभारी को केस डायरी प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। साथ ही धारा 428 के तहत अभियुक्तों की अभिरक्षा की अवधि का प्रमाण पत्र भी प्रकरण में संलग्न करने के लिए कहा गया है। इससे पहले आरोपियों पर धारा 293, 323, 506,147,148 के तहत केस दर्ज था। अब इसमें धारा 307 को भी जोड़ दिया गया।
फरियादी के वकील मुकेश देवल के मुताबिक प्रकरण पिछले 17 साल से चल रहा है। 24 अप्रैल को मामले की सुनवाई थी। इसमें कोर्ट ने हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान चुनावी माहौल से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

बता दे कि गलत जानकारी के आधार पर पूर्व में जारी इससे संबंधित समाचार में शीर्षक सही नही था। उस समाचार को डिलीट कर दिया गया है।