18 Candidates of MP Congress Decided : कांग्रेस ने MP की 18 सीटों पर उम्मीदवार तय किए, घोषणा जल्द!
New Delhi : मध्य प्रदेश में भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की जल्द घोषणा कर सकती है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 29 में से 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए। इस लिस्ट में छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ का नाम तय समझा जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हमने लगभग 70% सीटों पर नाम तय कर लिए। जहां तक मेरे या किसी और के चुनाव लड़ने की बात है तो जो पार्टी फैसला करेगी वो सभी को मान्य होगा, पार्टी जो कहेगी वो करेंगे।
जीतू पटवारी ने कहा कि जिसको पार्टी आदेश करेगी, पार्टी सर्वे कराएगी और सर्वे के आधार पर सर्वश्रेष्ठ कैंडिडेट को पार्टी लड़ाने का काम करेगी। खुद के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी बोलेगी वह सब काम करेंगे।
VIDEO | Here’s what Congress leader Jitu Patwari (@jitupatwari) said after attending the party’s central election committee meeting in Delhi.
“Our candidates on 70 per cent (Lok Sabha) seats have been finalised. As far as decision regarding me or any other leader is concerned,… pic.twitter.com/TyrjqyIC2r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 11, 2024
सूत्रों के अनुसार ये हो सकते है कांग्रेस उम्मीदवार
झाबुआ-कांतिलाल भूरिया
सिद्धार्थ कुशवाहा-सतना
नकुलनाथ -छिंदवाड़ा
भिंड-फूलसिंह बरैया
मुरैना-पंकज उपाध्याय
राजगढ़-प्रियव्रत सिंह
सीधी-कमलेश्वर पटेल
उज्जैन-महेश परमार
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
देवास-राजेन्द्र मालवीय
बैतूल-रामू टेकाम
भाजपा के बचे 5 नाम जल्द
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया। जबकि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा का दावा है कि जल्द ही बाकी बची 5 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया जाएगा।
कांग्रेस के सामने अपने लोगों को जोड़कर रखना हो गया चैलेंज,अभी तक 5 हजार 800 छोड़ चुके कांग्रेस!