रॉयल कॉलेज के जॉब प्लेसमेंट पखवाड़े के तीसरे चरण में 18 विद्यार्थियों का हुआ चयन

532

रॉयल कॉलेज के जॉब प्लेसमेंट पखवाड़े के तीसरे चरण में 18 विद्यार्थियों का हुआ चयन

Ratlam : रॉयल कॉलेज रतलाम में केंपस प्लेसमेंट के तीसरे चरण में विभिन्न कंपनियों के लिए एमबीए, बीबीए, बीकॉम एवं बीएससी स्टूडेंट्स के लिए कैंपस आयोजित किया गया। इसमें जिले व जिले से बाहर के विभिन्न संस्थानों, उद्योगों ने साक्षात्कार के माध्यम से 18 विद्यार्थियों का चयन किया। जिन संस्थानों ने विद्यार्थियों का चयन किया, उनमें भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एनआईआईटी लिमिटेड, पुनीत इंटरप्राइजेज एवं वंश मोटर्स शामिल हुए। संस्था के प्रशासक एवं ट्रेनिंग व प्लेसमेंट हेड दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि जॉब प्लेसमेंट पखवाड़े का यह तीसरा चरण था, जिसमें 87 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।

इन विद्यार्थियों का हुआ चयन

मीनाक्षी, इंशा, जैदी, हार्दिक, मुस्तफा, वैभव, राजसिंह, अभिषेक, समीर, अब्बासी, संदीप, नेहा, गर्वित, अजय, चिरायु, अमन, अरुण, जहीर आदि विद्यार्थियों को रिलेशनशिप मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, फ्रंट ऑफिस डेस्क मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट आदि पदों पर चयनित किया गया। विद्यार्थियों को साक्षात्कार का प्रशिक्षण देकर तैयार करने में संस्था के टीपीओ अधिकारी डॉ.अमित शर्मा, प्रो.स्नेहा चौरसिया, प्रो.मिलिन गांधी, प्रो.दीपिका कुमावत, प्रो.समीक्षा मेहरा, प्रो.शगुफ्ता खान, प्रो.रशीदा कुरेशी आदि का सहयोग रहा। विद्यार्थी के चयन एवं उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में डॉ रवीन्द्र कौर अरोड़ा, डॉ प्रवीण मंत्री आदि का सराहनीय सहयोग रहा। संस्थान निदेशक ने बताया कि आगामी चरणों में रोजगार देने वाली मल्टीनेशनल कंपनी को रॉयल कैंपस में बुलाकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों का इनमें चयन हो सके ऐसे प्रयास किये जाएंगे।