1800 Vehicles Were Sold in Auspicious Time : प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त में इंदौर में गाड़ियों की जमकर खरीद!  

जानिए, कितनी गाड़ियां बिकी जिनकी कीमत क्या रही!

649

1800 Vehicles Were Sold in Auspicious Time : प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त में इंदौर में गाड़ियों की जमकर खरीद!

Indore : रामलला कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर 1800 से ज्यादा दो और चार पहिया वाहन बिके। बताया गया कि इनकी कीमत करीब 35 से 40 करोड़ रुपए बताई गई। वाहन डिलीवरी का समय भी खरीददारों ने प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त के मुताबिक दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच तय किया। ऑटोमोबाइल शोरूम वालों का कहना है कि दिवाली, नवरात्रि और पुष्य नक्षत्र के अलावा यह पहली बार किसी और दिन इतने वाहन बिके।

एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स (इंदौर) के मुताबिक, रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान शहर में सोमवार को लगभग 300 कारें और 1500 से ज्यादा दो पहिया वाहन बिके। वाहन रजिस्ट्रेशन के मामले में इंदौर नंबर-1 बना है। यहां 30 लाख से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड हैं। रजिस्टर्ड में 11 करोड़ की रॉल्स रॉयस से लगाकर 50 लाख रुपए की गोल्डविंग सुपर बाइक भी है।

IMG 20240123 WA0033

एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर ने बताया कि कोविड काल के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तेजी आई। कोरोना काल में यह इंडस्ट्री मंदी के दौर में थी। लेकिन, इस वित्त वर्ष यह इंडस्ट्री फायदे में आ गई। लॉकडाउन से वाहनों की बिक्री के आंकड़े कम हुए, पर अब स्थिति सामान्य होने पर वाहनों की बिक्री तेज हुई। अब तो कई कारों पर लंबी वेटिंग है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में 3053015 वाहन, भोपाल में 1847794, जबलपुर में 1227789 वाहन और ग्वालियर में 1224475 वाहन रजिस्टर्ड है। इंदौर में 2023 में 0187247 वाहनों रजिस्टर्ड हुए। ये संख्या पिछले सालों में रजिस्टर्ड वाहनों में सबसे ज्यादा कही जा सकती है।