Viral in Social Media : ये उन दिनों की बात है ,जब सायकल चलाना हवाई जहाज उड़ाने जैसा होता था !

443

शायद यह हम सब के गुजरे बचपन और किशोरावस्था की कथा है ,हां यह उन दिनों की बात है जब बड़ी सी  साईकल की घंटी बजाते हुए गली मोहल्ले से यूँ गुजरा जाता था जैसे —हवाई जहाज उड़ा रहे हों ,घुटने पर अब भी कोई निशान जरुर होगा जो साईकल से गिरने और घुटने फूटने की याद दिलाता होगा .माँ के हाथ से बडबडाते हुए हल्दी का लेप लगाने की