IPS Officers Promoted: 18 IPS अधिकारी DIG पद पर पदोन्नत

1213
IPS Reshuffle

IPS Officers Promoted: 18 IPS अधिकारी DIG पद पर पदोन्नत

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय पुलिस सेवा के 2009 और 2010 बैच के 14 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया है.
ये अधिकारी हैं: 2009 बैच के साकेत प्रकाश पांडे, अमित सांघी,तुषार कांत विद्यार्थी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत खरे, अतुल सिंह और मनीष कुमार अग्रवाल।
2010 बैच के पदोन्नति अधिकारी हैं; आबिद खान,आशुतोष प्रताप सिंह, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, निमिष अग्रवाल, सिद्धार्थ बहुगुणा, पंकज श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह,विनीत कपूर, धर्मेंद्र सिंह भदोरिया और हेमंत चौहान।
इन सभी अधिकारियों की पदस्थापना फिलहाल वहीं रखी गई है जहां वे पदोन्नति के पूर्व पदस्थ थे।

 

promotion mp police1promotion mp police2

2 IG Promoted to ADG: MP में 2 IG पदोन्नत होकर बने ADG

13 IPS Officers promoted: MP में 13 IPS अधिकारी DIG से IG बने