18551 Crore Budget: बिजली वितरण कंपनी का 18551 करोड़ का बजट पारित

बिजली खरीदी पर सर्वाधिक 16520 करोड़ व्यय होगा

443

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर का वर्ष 2023-24 का बजट मंगलवार को संचालक मंडल की पोलोग्राउंड मुख्यालय सभागार में हुई बैठक में प्रस्तुत किया गया। इस बजट पर प्रदेश के ऊर्जा सचिव व कंपनी के चेयरमैन श्री रघुराज एम.आर. तथा अन्य संचालकगणों ने स्वीकृति दी। आगामी वित्तीय वर्ष के कुल 18551 करोड़ रूपए के बजट की विधिवत मंजूरी दी गई है।

बिजली वितरण कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में ऊर्जा सचिव श्री रघुराज एम.आर, उपसचिव मप्र ऊर्जा विभाग श्री वीके गौड़ (भोपाल से दोनों वर्चुअल), बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, संचालकगण आईआईटी इंदौर से डॉ. अरूणा तिवारी, आईआईएम इंदौर के डॉ. प्रशांत सालवन, एसजीएसआईटीएस के डॉ. राकेश सक्सैना आदि की मौजूदगी में हुई। इसमें 18551 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया। इसे सर्व संचालकों की सहमति से पारित किया गया।

बजट में सबसे ज्यादा बिजली खरीदी एवं पारेषण व्यय 16520 करोड़, कर्मचारी वेतन एवं पेंशन आदि व्यय 1135 करोड़, मीटरीकरण, नए ग्रिड, ट्रांसफार्मर, लाइनों पर व्यय 337 करोड़, मैंटेनेंस एवं रिपेयरिंग व्यय 217 करोड़ का होगा। पुराने कमर्शियल वाहनों की बजाए नए प्रावधानों के अनुसार नए वाहनों के लिए और उपभोक्ता सेवाओं को बढ़ाने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक श्री मनोज झंवर, श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, मुख्य वित्त अधिकारी श्री नरेंद्र बिवालकर, उप निदेशक बजट डॉ. शैलेष कर्दम, कंपनी सचिव श्रीमती आराधना कुलकर्णी आदि विशेष रूप से मौजूद थे।