मेरा भारत
वंदनीय अभिनंदनीय मातृ पितृ तुल्य मेरा भारत
नित्य गाए गीत गुणगान करें जय जय हे प्यारे भारत
विश्व बंधुत्व भाईचारे का प्रतीक यह श्रेष्ठ भारत
सनातन धर्म और निष्ठा का आदर्श है यह भारत
शुभ मंगल इस धरा गगन पर अर्पण सर्वस्व हे भारत
शौर्य गाथाओं की अविचल परंपरा निभाऐं हम, हे भारत
रक्षा करें स्वधर्म की, युगों युगों कीर्ति फहराए भारत
विश्व गुरु बन शिखर पर आसीन हो जाए भारत
शक्तिपुंज बने, राष्ट्र निष्ठा से जगमगाए भारत
शौर्य वान रणबांकुरों के रक्त से प्रतिष्ठित यह भारत
अवध नरेश रघुनंदन की प्रतिष्ठा से पावन हुआ भारत
कृष्ण परशुराम बुद्ध अवतारों से धन्य हुआ भारत
जागृत हो एकाग्र हो रक्षा करें अक्षुण्ण अखंड भारत
शंखनाद हो शौर्य का, आए न आँच अजेय ये भारत
समीर शुद्ध ,नीर शुद्ध प्रदूषण मुक्त होगा ये भारत
आज करते हैं कोटि-कोटि नमन दे वरदान हे भारत
तिरंगा लहराए जब डटे हैं सीमा के प्रहरी हे भारत
अर्पित तुझ पर तन मन और धन यह शपथ ए भारत
डॉ सुनीता फड़नीस
Jatayu’s funeral : भगवान राम ने इस नदी के तट पर किया था जटायु का अंतिम संस्कार, जानें रोचक कथा