शौर्य गाथाओं की अविचल परंपरा निभाऐं हम, हे भारत

329

मेरा भारत

वंदनीय अभिनंदनीय मातृ पितृ तुल्य मेरा भारत

नित्य गाए गीत गुणगान करें जय जय हे प्यारे भारत

विश्व बंधुत्व भाईचारे का प्रतीक यह श्रेष्ठ भारत

सनातन धर्म और निष्ठा का आदर्श है यह भारत

शुभ मंगल इस धरा गगन पर अर्पण सर्वस्व हे भारत

शौर्य गाथाओं की अविचल परंपरा निभाऐं हम, हे भारत

download 3

रक्षा करें स्वधर्म की, युगों युगों कीर्ति फहराए भारत

विश्व गुरु बन शिखर पर आसीन हो जाए भारत

शक्तिपुंज बने, राष्ट्र निष्ठा से जगमगाए भारत

शौर्य वान रणबांकुरों के रक्त से प्रतिष्ठित यह भारत

अवध नरेश रघुनंदन की प्रतिष्ठा से पावन हुआ भारत

कृष्ण परशुराम बुद्ध अवतारों से धन्य हुआ भारत

जागृत हो एकाग्र हो रक्षा करें अक्षुण्ण अखंड भारत

शंखनाद हो शौर्य का, आए न आँच अजेय ये भारत

समीर शुद्ध ,नीर शुद्ध प्रदूषण मुक्त होगा ये भारत

आज करते हैं कोटि-कोटि नमन दे वरदान हे भारत

तिरंगा लहराए जब डटे हैं सीमा के प्रहरी हे भारत

अर्पित तुझ पर तन मन और धन यह शपथ ए भारत

401450580 366734619348432 5624147940942917394 n

डॉ सुनीता फड़नीस

लोक के राम

Jatayu’s funeral : भगवान राम ने इस नदी के तट पर किया था जटायु का अंतिम संस्कार, जानें रोचक कथा