जुंआ खेलते 19 जुंआरी पकड़ाए, 21 हजार 3 सौ रुपए जप्त! 

थाना माणकचौक पुलिस को मिली बड़ी सफलता!

1865

जुंआ खेलते 19 जुंआरी पकड़ाए, 21 हजार 3 सौ रुपए जप्त! 

Ratlam : शहर के थाना माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे को मुखबिर से मिली सूचना पर सिलावटों के वास स्थित हरिजन बस्ती में दबिश देकर 19 जुंआरियों को पकड़ने में सफलता मिली। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 21 हजार 3 सौ रुपए जप्त किए! पुलिस ने पकड़े गए जुंआरियों पर धारा 13 सार्वजनिक जुंआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाहीं की।

IMG 20240214 WA0097

*पकड़ाए जुंआरियों के नाम!*

01.कमल पिता भेरूलाल प्रजापत (42) सिलावटों का वास,

02. वसीम पिता सलीम खान (40) निवासी ईश्वर नगर,

03. पारस पंवार पिता प्रकाश पंवार (26) निवासी 65 ईश्वर नगर,

04. नरेन्द्र पिता नंदकिशोर गवली (23) निवासी 23 गवली मोहल्ला,

05.रफीक पिता शकील खां (27) निवासी 204 ईश्वर नगर,

06.मोहन पिता कोदर निनामा भील (55) निवासी ग्राम पलसोड़ी थाना दीनदयाल नगर,

07. रवि पिता कैलाश मालवीय (33) निवासी 307 मोती नगर,

08. राजेश पिता चांदमल जैन (53) निवासी 284 दीनदयाल नगर,

09. मुकेश पिता रूगनाथ प्रजापत (42) निवासी 119 शक्ति नगर, थाना औद्योगिक क्षेत्र,

10. शेखर पिता तुलसीराम जाधव (19) निवासी 62 हनुमान मंदिर बरबड़ थाना औद्योगिक क्षेत्र,

11. इदरीस खां पिता कय्युम खां (36) निवासी 103 विरियाखेड़ी शीतला माता मंदिर के पास थाना औद्योगिक क्षेत्र,

12. राकेश पिता बाबूलाल परमार (34) निवासी ग्राम शिवपुर थाना बिलपांक,

13. आसिफ पिता फैय्याज खान (30) निवासी बरबड़ हनुमान मंदिर के पास थाना औद्योगिक क्षेत्र,

14. कालू पिता बालु माली (40) निवासी कल्याण नगर गौशाला के सामने,

15. मुकेश पिता गंगाराम माली (38) निवासी बड़ा कब्रिस्तान अमृत सागर तालाब,

16. संजय पिता पारसमल जैन (51) निवासी 1 हिम्मत विहार कालोनी, थाना दीनदयाल नगर,

17. धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल गवली (34) निवासी ग्राम सरवनीखुर्द थाना दीनदयाल नगर,

18. जितेन्द्र पिता हरीनारायण नायक (26) निवासी मोतीनगर,

19. संदीप पिता कपील यादव (19) निवासी ईश्वर नगर थाना दीनदयाल नगर!

जुंआरियों को पकड़ने में निरीक्षक प्रिती कटारे थाना प्रभारी माणकचौक, उप. निरीक्षक प्रवीण वास्कले, अंगदप्रताप सिंह, सउनि बशील गणावा, शिवनाथ सिंह राठौर, मोहम्मद युसुफ मंसूरी, दिलीप सिंह रावत, सुधीर सिंह राठौर, रामलाल मईड़ा, संजय राठौर, चन्द्रशेखर, अविनाश मिश्रा, मुकेश गणावा, झन्ना गामड़, संदीप शर्मा, विरेन्द्र बारोड़ की सराहनीय भूमिका रहीं!