1988 Batch IPS Appointed As Secretary RAW: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बने RAW सेक्रेटरी

838
DPC For IPS Promotion:

1988 Batch IPS Appointed As Secretary RAW: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बने RAW सेक्रेटरी

नई दिल्ली:भारतीय पुलिस सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वे पंजाब केडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी सामंत कुमार गोयल के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जिनका कार्यकाल 30 जून 2023 को समाप्त हो रहा है।
रवि सिन्हा वर्तमान में केबिनेट सेक्रेटेरिएट में स्पेशल सेक्रेट्री हैं। उनकी यह नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है।

WhatsApp Image 2023 06 19 at 2.54.00 PM 1