1989 बैच के IAS अधिकारी राजारमन बने IFSCA के चेयरमैन

631

1989 बैच के IAS अधिकारी राजारमन बने IFSCA के चेयरमैन

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में तमिलनाडु कैडर के 1989 बैच के IAS ऑफिसर के राजारमन (K Rajaraman) को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी ( IFSCA) का 3 वर्ष के लिए चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
राजारमन वर्तमान में केंद्र में टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी हैं। वे इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले हैं। उसके पहले ही सरकार ने उन्हें एक महत्वपूर्ण नियुक्ति प्रदान की है।
राजारमन, इंजेती श्रीनिवास का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल अक्टूबर में पूरा हो रहा है। श्रीनिवास 1983 बैच के उड़ीसा कैडर के अधिकारी हैं।