1989 बैच के IPS बने NDMA के एडवाइजर

523
IPS

1989 बैच के IPS बने NDMA के एडवाइजर

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा के उत्तराखंड कैडर के 1989 बैच के अधिकारी शफी एहसान रिजवी (Shafi Ahsan Rizvi) को नेशनल डायस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) का एडवाइजर नियुक्त किया गया है। शफी फिलहाल IB में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर तैनात है।

उन्हें हार्डकोर अधिकारी माना जाता है। उनके अभी तक के कार्यकाल को देखते हुए अगले IB डायरेक्टर पद के लिए तगड़ा दावेदार भी माना जा रहा था लेकिन उन्हें अब IB से हटाकर NDMA में जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

WhatsApp Image 2023 07 19 at 15.31.19

बता दें कि शफी एहसान रिजवी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हुए थे लेकिन बाद में उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने पर वह उत्तराखंड चले गए थे।