1989 Batch Retired IAS Officer To Get New Assignment: रिटायर्ड IAS अधिकारी को मिलने वाली है बड़ी जवाबदारी

915
Major Administrative Reshuffle

1989 Batch Retired IAS Officer To Get New Assignment: रिटायर्ड IAS अधिकारी को मिलने वाली है बड़ी जवाबदारी

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार के पूर्व मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के रिटायर्ड अधिकारी को सरकार कोई बड़ी जवाबदारी सौंपने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार में उन्हें कोई बड़ा असाइनमेंट मिलने वाला है।

बता दें कि सोमेश कुमार को हाईकोर्ट के आदेश पर तेलंगाना सरकार को, जब वे वहां के मुख्य सचिव थे, छोड़कर आंध्र प्रदेश सरकार में ज्वाइन करना पड़ा था और वह फरवरी में आंध्र प्रदेश सरकार से वीआरएस लेकर वापस हैदराबाद आ गए हैं।

बता दें कि सोमेश कुमार मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बहुत ही निकट और भरोसे के अधिकारी रहे हैं और इसी बात को देखते हुए सोमेश कुमार को जल्द ही सरकार में कोई बड़ा पद मिलने वाला है।

इसी बीच औरंगाबाद महाराष्ट्र में और कई अन्य स्थानों पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को बेहतर अंजाम देने का कार्य सोमेश कुमार ने किया है। इसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि शीघ्र ही सोमेश कुमार को तेलंगाना सरकार में कोई महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति मिलने वाली है। सरकार यह मानकर चल रही है कि इस चुनावी साल में सोमेश कुमार सरकार के लिए उपयोगी अधिकारी साबित होंगे।