1990 बैच की IPS अधिकारी अनुराधा शंकर DG वेतनमान में पदोन्नत

1471

1990 बैच की IPS अधिकारी अनुराधा शंकर DG वेतनमान में पदोन्नत

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच की IPS अधिकारी अनुराधा शंकर महानिदेशक (DG) के वेतनमान में पदोन्नत हो गई है। आज इस संबंध में राज्य के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Image 2024 04 30 at 17.48.52

वे अब विशेष पुलिस महानिदेशक (DG) प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ की गई है। उनके पास पदोन्नति के पूर्व भी एडीजी के रूप में यही प्रभार था।