1990 बैच के IPS अफसर अशोक अवस्थी ने स्पेशल DG का लिया चार्ज

928

1990 बैच के IPS अफसर अशोक अवस्थी ने स्पेशल DG का लिया चार्ज

भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1990 बैच के IPS अफसर अशोक अवस्थी पुलिस महानिदेशक रैंक और वेतनमान में पदोन्नत हुए है।शासन ने उन्हें स्पेशल DG बनाया है।

उन्होंने शुक्रवार को स्पेशल DG शिकायत एवं मानवअधिकार का प्रभार ग्रहण किया।
बता दे कि 30 नवंबर को विपिन माहेश्वरी के रिटायर होने के बाद अशोक अवस्थी DG के वेतनमान में पदोन्नत हुए हैं।