1991 Batch IAS Officer Is New CEO Of Sansad TV: वरिष्ठ IAS बने संसद टीवी के नए CEO

809

1991 Batch IAS Officer Is New CEO Of Sansad TV: वरिष्ठ IAS बने संसद टीवी के नए CEO 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के बिहार कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी रंजीत पुन्हानी संसद टीवी के नए CEO नियुक्त किए गए हैं।

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिलाकर संसद टीवी की नई गवर्निंग काउंसिल मार्च 2021 पुनर्गठित की गई थी जिसके CEO का प्रभार लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल उत्पल कुमार सिंह संभाल रहे थे। अब पुन्हानी पूरी तरह इस का कार्य संभालेंगे।

संसद टीवी के चेयरमैन वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया और राज्यसभा चेयरमैन रहेंगे जबकि लोकसभा स्पीकर इसके को- चेयरमैन रहेंगे। राज्यसभा और लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल इसके गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रहेंगे और संसद टीवी के CEO इसके मेंबर सेक्रेटरी होंगे।

बता दें कि संसद टीवी 15 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया था।