1993 Batch IAS Officer Appointed As CS Punjab: अनुराग वर्मा बने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी

734

1993 Batch IAS Officer Appointed As CS Punjab: अनुराग वर्मा बने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी

चंडीगढ़: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के IAS अधिकारी अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव होंगे। अनुराग वर्मा वर्तमान में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग पदस्थ हैं। वह अपने से सीनियर 7 IAS अधिकारियों को सुपरसीड कर मुख्य सचिव बनाए गए हैं।

WhatsApp Image 2023 06 26 at 18.44.54

वर्मा 1989 बैच के अधिकारी वीके जंजुआ के स्थान पर मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।