1993 Batch IAS Promoted To CS Grade: 4 PS बने ACS

1061

1993 Batch IAS Promoted To CS Grade: 4 PS बने ACS

चंडीगढ़: पंजाब में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के चार अधिकारियों को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। उन्हें पदोन्नति के बाद प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव पदस्थ किया गया है। ये अधिकारी हैं: अनुराग वर्मा, राकेश कुमार वर्मा, काकुमनु सिवा प्रसाद और रमेश कुमार .

इनमें से राकेश कुमार वर्मा वर्तमान में भारत सरकार में पदस्थ हैं जबकि शेष तीनों अधिकारी पंजाब कैडर में ही पदस्थ हैंएम इन तीनों अधिकारियों के पास वे ही प्रभार रहेंगे जो इनके प्रमुख सचिव पद पर रहे हैं।