IAS Anjum Parvej: 1994 बैच के IAS अधिकारी अंजुम परवेज़ बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ACS 

681

IAS Anjum Parvej: 1994 बैच के IAS अधिकारी अंजुम परवेज़ बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ACS 

बेंगलुरु: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी अंजुम परवेज़ को कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया।

वर्तमान में, वे ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वे ग्रामीण विकास और पंचायत राज , वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे । परवेज़ का कार्यकाल काफी लंबा है, यानी फरवरी 2029 तक ।