2.5 Crore Ornaments Washed Away: ज्वैलरी शॉप में घुसा बरसात का पानी, देखते ही देखते बह गए 2.5 करोड़ के गहने और फर्नीचर
बेंगलुरू : रविवार को हुई तेज बारिश एक ज्वैलर की दुकान से करोड़ों का सामान अपने साथ बहा ले गई। एक अन्य घटना में पानी के अंदर गाड़ी में फंसे एक परिवार की महिला की भी मौत हो गई। गर्मी के बीच पिछले दो दिनों से बेंगलुरू में लगातार बारिश हो रही है।
ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात तो मिली लेकिन ये बारिश एक ज्वैलर के लिए उस वक्त परेशानी का सबब बन गई, जब बारिश का पानी उसका 2.5 करोड़ का सोना और फर्नीचर अपने साथ बहाकर ले गया।
ज्वैलर का सामान बहा ले गया पानी
बेंगलुरू 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। सिपिंग रोड पर एक ज्वैलर की दुकान है। ज्वैलर की दुकान ग्राउंड फ्लोर पर है तो ऐसे में बारिश का पानी उसका काफी सामान अपने साथ बहाकर ले गया।
भारी नुकसान के बाद ज्वैलर ने क्या कहा?
अब ज्वैलर इस भारी नुकसान के लिए सिविल अथोरॉटी की आलोचना की है। ज्वैलर का कहना है कि मानसून के बाद होने वाले नुकसान की उन्हें चिंता नहीं है।