गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

823

गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नगर के बस स्टैण्ड पर खड़े ललित पिता राजेन्द्र खटीक उम्र 34 साल निवासी खटीक मोहल्ला की तलाशी ली तो उसके पास 1.2 किलोग्राम गांजा मिला।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी ललित खटीक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 268/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी ने गांजा राधेश्याम पिता दुल्ला गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर से खरीदकर लाना बताया।पुलिस ने राधेश्याम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ मे राधेश्याम

WhatsApp Image 2023 07 10 at 6.34.52 PM 1 WhatsApp Image 2023 07 10 at 6.34.52 PM

गुर्जर ने गांजा शान्तु पिता जीवनलाल भील निवासी बावड़ीखेड़ा से लाना बताया।पुलिस ने आरोपी ललित खटीक व राधेश्याम गुर्जर को न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।