
2 Accused Arrested for Smuggling MD : मादक पदार्थ 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 2 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे!
Jaora : SP अमित कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी जावरा शहर दीपक कुमार मंडलोई ने
जावरा की भुतेड़ा रोड़ स्थित वेयर हाउस के सामने से वसीम (35) पिता मकबुल खां जाति मुसलमान निवासी महावीर कालोनी को एमडी ड्रग्स 11.61 ग्राम, जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 15 हजार रुपए व 20 हजार कीमत का विवो कम्पनी का एंड्रायड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 364/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ करने के दौरान एमडी की तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपी साजिद उर्फ कल्लु (30) पिता समरोज मुसलमान निवासी मेवातीपुरा जावरा को भी गिरफ्तार करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाकर उनका रिमांड प्राप्त कर एमडी की तस्करी मे संलिप्त अन्य लोगो के बारे में पुछताछ की जाएंगी!





