900 किलो डोडा-चुरा की तस्करी करते 2 आरोपी ट्रक सहित पकड़ाए!

43 लाख 65 हजार का ट्रक सहित डोडा चूरा पकड़ा!

803

900 किलो डोडा-चुरा की तस्करी करते 2 आरोपी ट्रक सहित पकड़ाए!

Ratlam : जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी की 1 ट्रक जिसका नम्बर एचआर 57-ए-8843 हैं जिसमें में 2 व्यक्ति ट्रक में केले के नीचे डोडा-चुरा भरकर मंदसौर की और से जावरा होकर रतलाम के रास्ते से बाहर जाने वाले हैं, जिनको भैंसाना फण्टे पर नाकाबंदी की जाकर दबिश दी जाएं तो सफलता मिल सकती हैं।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देश जावरा थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की जाकर मुखबिर के बताए स्थान भैसाना फन्टा, नीमच महू रोड पर नाकाबन्दी की गई थी।

कुछ देर बाद सूचना के अनुसार 1 सफेद रंग का अशोक लीलेण्ड कंपनी ट्रक आता दिखाई दिया जिसको घेराबंदी कर रोका तथा ट्रक चालक का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम विजेन्द्र कुमार 30 पिता सुरेन्द्र सिंह जाति नाई निवासी जवाहर नगर मण्डी डबवाली, थाना डबवाली जिला सिरसा हरियाणा का बताया तथा कण्डक्टर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम गगनदीप 24 पिता नरेश यादव निवासी धारीवाल नगर डबवाली, थाना इववाली जिला सिरसा हरियाणा का होना बताया।

पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 45 कट्टों में भरा 900 किलो डोडाचूरा एवं कच्चे केले साढे चार टन भरा होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाहीं करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा जावरा के थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 381/ 26. 06.24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी विजेन्द्र एवं गगनदीप यादव को न्यायालय पेश करते हुए पुलिस रिमांड प्राप्त किया हैं पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ के बारे में जानकारी लेगी।

पुलिस को आरोपियों से 45 कट्टो में भरा हुआ 900 किलो ग्राम डोडा चूरा, कच्चे केले साढे चार टन, 2 मोबाइल, 1 ट्रक अशोक लिलेण्ड जप्त किया गया जिनकी कीमत 43 लाख 65 हजार रुपए हैं।

आरोपियों को पकड़ने में 

थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, प्रदीप सिंह तोमर, हर्षवर्धनसिंह, संजय, महेन्द्र सिंह, विष्णु चंन्द्रावत, मनोहर एवं दीपराज सिंह, हरदीप सिंह, अभिजीत सिंह तोमर, रविन्द्र सिंह की भूमिका रहीं।