2 Accused Caught Smuggling Opium 7 लाख 50 हजार की 3 किग्रा अफीम सहित मोटरसाइकिल जप्त!

जानिए क्या हैं पूरा मामला!

564

2 Accused Caught Smuggling Opium 7 लाख 50 हजार की 3 किग्रा अफीम सहित मोटरसाइकिल जप्त!

Ratlam : जिले के नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बांगरोद शांतिलाल चौहान एवं थाना नामली की विशेष टीम ने शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना पर महु-नीमच फोरलेन रोड़ बड़ौदा फंटा पर मोटरसाइकिल सवार 2 युवक कुशाल सिंह (23) पिता सवसिंह चौहान जाति राजपुत निवासी आनंदगढ थाना आलोट जिला रतलाम एवं गोपाल सिंह (32) पिता चत्तरसिंह सोलंकी अरवलिया सोलंकी थाना आलोट जिला रतलाम की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों के पास 3 किलोग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस दोनों आरोपियों से अफीम कहा से लाए और किसे देने जा रहें थे पुछताछ कर रहीं हैं।

आरोपियों को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे, बांगरोद चौकी प्रभारी शांतिलाल चौहान, हिमांशु यादव, रामचन्द्र बारोड, राहुल जाट, कांतिलाल ओहरिया, लखन सिंह सिसोदिया, कुणाल रावत, कुलदीप व्यास, मुकेश गणावा, अविनाश यादव, शांतिलाल राठौर की भूमिका रहीं।श!