IAS Postings At Centre: केंद्र में IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना

533

IAS Postings At Centre: केंद्र में IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना

नई दिल्ली: केंद्र में पदस्थ 5 IAS अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल कर उनके नए पदस्थापना आदेश जारी हुए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के केरल केडर के अधिकारी गंजी कमला वी राव मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन को अब चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया बनाया गया है।
यूपी कैडर के 1995 बैच के अधिकारी संतोष कुमार यादव एडिशनल सेक्रेट्री स्कूल एजुकेशन को अब चेयरमैन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बनाया गया है। यह पद डाउनग्रेड कर एडिशनल सेक्रेटरी स्तर का कर दिया गया है।

Screenshot 2022 12 26 21 36 15 128 com.google.android.apps .docs

भारतीय प्रशासनिक सेवा के तमिलनाडु केडर के 95 बैच के अधिकारी हितेश कुमार मकवाना को गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी, हिमाचल प्रदेश के 97 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीश को एडिशनल सेक्रेटरी और डेवलपमेंट कमिश्नर माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, इसी बैच के के शुभाशीष पंडा को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। उन्हें एडिशन सेक्रेटरी का रैंक दिया गया है।