Instagram पर युवती की सगाई तुड़वाने, अनर्गल मेसेज भेजने वाले 2 आरोपी पकड़ाए!

जानिए क्या हैं मामला!

630

Instagram पर युवती की सगाई तुड़वाने, अनर्गल मेसेज भेजने वाले 2 आरोपी पकड़ाए!

Ratlam : जिले के ग्राम बांगरोद निवासी फरियादी ने अपनी बेटी की सगाई किसी युवक से की थी। जिसे लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम आईडी shiv_bhagat_13.7 द्वारा फरियादी की लड़की की सगाई तुड़वाने और उसे बदनाम करने की नियत से बार-बार मैसेज किए जा रहें थे। पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 87/2025 धारा 79, 352,351(4) बीएनएस पंजीबद्ध में किया गया था।

 

एसपी अमित कुमार ने सोशल मीडिया पर अनर्गल व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर नजर रखकर आरोपीयों को पकड़ने हेतु निर्देश देने पर नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे, थाना नामली की टीम व सायबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम आईडी shiv bhagat 13.7 धारक के नाम पते की जानकारी प्राप्त की गई।

 

आईडी चलाने वाले साकिर उर्फ गोलू पिता जाकिर हुसैन निवासी ग्राम बांगरोद का होने से तत्काल आरोपी को पकड़कर उससे पुछताछ करने पर अजय उर्फ अज्जू पिता विनोद सरगरा निवासी ग्राम बांगरोद थाना नामली की मदद से shiv_bhagat_13.7 इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती के मंगेतर की इंस्टाग्राम आईडी पर युवती को बदनाम करने की नियत से अनर्गल मेसेज भेजे गए थे ताकि युवती का रिश्ता टूट जाएं। पुलिस द्वारा आरोपी साकिर एवं अजय उर्फ अज्जू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

आरोपियों को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे, उप-निरीक्षक शांतिलाल चौहान चौकी प्रभारी बांगरोद, सहायक उपनिरीक्षक सरदार सिंह परमार, रामचन्द्र बारोड़, हिमांशु यादव, मुकेश गणावा, बहादुर सिंह, मनोहर नागदा, अविनाश यादव एवं सायबर सेल के मनमोहन शर्मा व सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रहीं।