CCTV फुटेज से बुजुर्ग महिला से लूट-पाट करने वाले 2 आरोपी पकड़ाए, आरोपियों ने और भी वारदातों को अंजाम देना कबूला!
Ratlam : वृद्ध महिलाओं के साथ सुनसान क्षेत्रों में लूट की वारदात करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पकड़े गए आरोपियों ने रतलाम जिले सहित अन्य स्थानों पर भी लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया हैं। शुक्रवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के अंतर्गत 6 मार्च को फरियादिया भुली बाई पति चुन्नीलाल प्रजापत (60) निवासी ग्राम डोडियाना के साथ लूट की वारदात हुई थी।
वृद्धा घटना वाले दिन 10:30 बजे के लगभग घर से खेत पर काम करने जा रही थी। रास्ते में केरवासा-रघुनाथगढ़ कच्चे रास्ते पर डोडियाना गांव तरफ से 2 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए। और फरियादिया के दोनों कान के सोने के टॉप्स खींच कर ले गए थे। जिसकी वजह से महिला के दोनों कान कट गए थे। घटना को अंजाम देकर आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की टीम गठित की गई।
थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर संदिग्धों के फुटेज प्राप्त किए गए। संदिग्धों की फोटो के आधार पर गांव-गांव में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति ग्राम अर्जला थाना खाचरोद के धर्मेंद्र बागरी व मुकेश बागरी है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धर्मेन्द्र पिता गोवर्धन बागरी (32) निवासी अर्जला थाना खाचरोद जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी धर्मेन्द्र बागरी ने अपने साथी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी के साथ मिलकर ग्राम डोडियाना में फरियादिया के साथ स्वयं की मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम देना कबूल किया किया।
पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र बागरी से फरियादिया के सोने के टॉप्स जप्त किए गए। प्रकरण में आरोपी मुकेश पिता बद्रीलाल बागरी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
आरोपी धर्मेन्द्र बागरी ने अपने साथी आरोपी मुकेश बागरी के साथ मिलकर जिला उज्जैन के भाटपचलाना, रतलाम जिले के थाना बिलपांक, थाना पिपलौदा में भी घटना को अंजाम देना कबूल किया हैं। जिसके बारे में संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उप निरीक्षक विजय सिंह बामनिया, राकेश मेहरा, हर्षवर्धन सिंह, संजय आंजना, लक्ष्मीचंद पटेल , महेंद्र सिंह, दीपराज, अर्जुन चंदेल, कमल, अवधेश सिंह, मनोहर गायरी, मनीष पाटीदार, अनिल पाटीदार सहित थाना खाचरोद पुलिस टीम व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।