
2 Arrested in Love Jihad : इंदौर में लव जिहाद मामले में 2 गिरफ्तार, आरोपियों को ₹3 लाख देने वाला पार्षद फरार!
Indore : कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव-जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों साहिल शेख और अल्ताफ अली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वार्ड-58 के कांग्रेस पार्षद कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार कराने के लिए उकसाया था। इसके लिए बकायदा पैसे भी दिए गए। पुलिस की टीमें अनवर कादरी की तलाश में रेड मार रही हैं। बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।
इस मामले का खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब दोनों पीड़ित युवतियां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलीं। उनसे जानकारी लेकर कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों को पकड़ा। संगठन के सदस्यों ने दोनों आरोपियों का वीडियो भी जारी किया। इसमें आरोपियों ने पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया था। पुलिस ने पार्षद के घर दबिश दी, तो वो भाग गया।

बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर के अनुसार, एक युवती की शिकायत पर मौनी बाबा आश्रम के पीछे रहने वाले साहिल शेख पर लव जिहाद और दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। दूसरी महिला की शिकायत पर नरवल निवासी अल्ताफ अली के खिलाफ भी दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने अनवर को आरोपी बनाया। पुलिस ने उसी रात अनवर कादरी के घर दबिश दी, पर वह भाग गया।
आरोपियों का दावा है कि पार्षद अनवर कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए पैसे दिए थे। बाणगंगा के टीआई सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि इस बयान के आधार पर अनवर कादरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और कादरी की तलाश जारी है।
बाणगंगा पुलिस ने शनिवार रात दो युवतियों की शिकायत पर अल्ताफ अली और साहिल खान के खिलाफ दुष्कर्म और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। टीआई ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के बयान के आधार पर अनवर कादरी को साजिश का आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं।
पार्षद कादरी ने आरोपियों को 3 लाख दिए
इस मामले में एक आरोपी साहिल खान पर 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप है। साहिल ने करीब 5 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हिंदू बनकर युवती से दोस्ती की। 12 मई को वह युवती को बातचीत के लिए दोस्त के कमरे पर ले गया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, 30 मई को उसने युवती को स्कीम-54 में एक कैफे पर मिलने बुलाया और वहां भी जबरदस्ती की। साहिल ने युवती को बताया कि वह मुसलमान है और उसे भी धर्म बदलने के लिए कहा। उसने युवती से कहा कि तू जितना पैसा मांगेगी मैं दूंगा। इसके बाद उसने युवती को जबरदस्ती बुर्का पहनाया। गिरफ्तारी के बाद साहिल ने बताया कि उसकी मुलाकात अनवर कादरी से एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई थी। कादरी ने उसे 2 लाख रुपए दिए और कहा था कि इस काम को आगे बढ़ाओ।
टीआई ने बताया कि दूसरे आरोपी अल्ताफ अली ने भी अनवर से एक लाख रुपए लेने की बात स्वीकार की। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है। पुलिस कादरी के अलावा अन्य लोगों की भी जांच कर रही है, जो इस मामले में शामिल हो सकते हैं। पार्षद अनवर कादरी, एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हैं। इसके पहले वह विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहा। इंदौर पुलिस ने कादरी की तलाश शुरू कर दी है।
बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा
पत्र में लिखा है कि सदर बाजार बाजार थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी अनवर डकैत द्वारा लव जिहाद का रैकेट चला रहा जा रहा है। जिसका खुलासा हाल ही में हुआ। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लव जिहाद पर एसआईटी का गठन हुआ है। पार्षद अनवर कादरी का मामला बहुत अधिक गंभीर है। कृपया इसकी व्यापक जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। उसे गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करने पर लव जिहाद रैकेट का भंडाफोड़ हो सकेगा।
पत्र में सूचीबद्ध गुंडे को रिवाल्वर का लाइसेंस दिए जाने पर भी आपत्ति ली गई। कहा गया कि नियमों को नजरअंदाज करते हुए उसे रिवाल्वर का लाइसेंस पुलिस वेरिफिकेशन के बाद दिया गया है। पुलिस ने कहा कि उसे बंदूक लाइसेंस देने की अनुशंसा करने वाली फाइल गुम हो गई है।





