2 Arrested with Brown Sugar : ब्राउन शुगर के साथ 2 गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई!

बरामद की गई ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब 3.5 लाख रुपए! 

280

2 Arrested with Brown Sugar : ब्राउन शुगर के साथ 2 गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई!

 

Indore : क्राइम ब्रांच पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाते हुए लगातार दो कार्रवाई में दो आदतन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.5 लाख रुपए है।

पहली कार्रवाई 26 अप्रैल को राजकुमार सब्जी मंडी, साईं मंदिर के सामने की गई। यहां मितेश मेहरा उर्फ बंटी (38 वर्ष) निवासी गंगा नगर, चंदन नगर को पकड़ा। वह 10 वीं तक पढ़ा है और ऑटो चलाता है। संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे रोका गया था। तलाशी लेने पर 21.68 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल मिला। आरोपी ने स्वीकारा कि वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और नशे का आदि है। वह सस्ते में ड्रग्स लाकर इंदौर में महंगे दामों पर बेचता था।

दूसरी कार्रवाई 27 अप्रैल को पत्थर गोदाम पुलिस फायर स्टेशन के पास की गई। यहां राकेश पटेल (33 वर्ष), निवासी राज नगर, चंदन नगर को पकड़ा गया। वह 5वीं पास है और पहले पालतू पशुओं की खरीदी–बिक्री करता था। उसके पास से 12.41 ग्राम ब्राउन शुगर और 120 रुपये नगद मिले। पूछताछ में उसने भी नशे की लत और अधिक मुनाफे के लिए ड्रग्स बेचने की बात कबूली। दोनों मामलों में NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत अपराध दर्ज कर, आगे की जांच जारी है।