

2 Arrested with MD Drugs : छः लाख रुपए की MD की डिलीवरी करने से पहले 2 युवक पकड़ाए!
Jaora : शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन को मुखबिर से मिली सूचना पर बुधवार दोपहर को बैगमपुरा रोड़ स्थित दरगाह के सामने से शाकिर उर्फ बाबा (33) पिता सईद खां जाति नियारगर निवासी गढ़ी प्रतापगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान हालमुकाम शाहबुद्दीन सरकार दरगाह के पास नीमच केंट तथा अरशद खान (23) पिता अमजद खान जाति पठान निवासी केंट नीमच को 55 ग्राम मादक पदार्थ एमडी जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए है।
गिरफ्तार करते हुए दोनों आरोपियों पर अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।
बता दें कि शाकिर उर्फ बाबा के विरुद्ध अन्य थाने पर हत्या, हत्या का प्रयास तथा अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्द है। पुलिस ने आरोपियों से बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी जप्त की हैं।
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी, मृदंग सातपुते, जाकिर खान, राधेश्याम चौहान, सुरेन्द्र सिंह, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, अभय चौहान, रवि कुमार, जीवन विश्वकर्मा, शैलेन्द्र सिंह, ललीत जगावत, रामप्रसाद मीणा, रणजीत, चंद्रपाल, आकाश व रतलाम सायबर सेल टीम की भूमिका रही!