2 Bureaucrats In Karnataka Elections : बीजेपी की 189 की लिस्ट में IAS और IPS भी!  

541
Administrative & Police Reshuffle

2 Bureaucrats In Karnataka Elections : बीजेपी की 189 की लिस्ट में IAS और IPS भी!  

New Delhi : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 224 सीटों में से 189 उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी। इस सूची में दो ब्यूरोक्रेट्स के नाम भी शामिल हैं, जिनमें अनिल कुमार बीएच (सेवानिवृत्त IAS: 1987 बैच) कोराटेगेरे (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

जबकि, भास्कर राव (सेवानिवृत्त IPS 1990 बैच) को चामराजपेट निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। भास्कर राव इसी साल मार्च में ‘आप’ पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।