सतना नगर निगम के 2 कांग्रेस पार्षद BJP में शामिल

584

सतना नगर निगम के 2 कांग्रेस पार्षद BJP में शामिल

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सतना नगर निगम की कांग्रेस पार्षद श्रीमती माया कौल, श्रीमती अर्चना अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद इंजीनियर श्री केएल यादव एवं श्री अनिल गुप्ता ने पार्टी की रीति-नीति एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, श्री सरतेंदू तिवारी, महापौर श्री योगेश ताम्रकार एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल उपस्थित रहे।