तालाब में नहाने गई 2 ममेरी बहनों की डूबने से मौत!

801
Big Accident

तालाब में नहाने गई 2 ममेरी बहनों की डूबने से मौत!

Ratlam : जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तालाबोर्डी गांव में तालाब मेें नहाने गई 2 बहनों की मंगलवार की शाम को डूबने से मौत हो गई। तालाब में बारिश के दौरान थोड़ा सा पानी जमा हो गया था और उसी में नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। मृतक दोनों बहनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पीएम कराया जा रहा हैं। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल हैं।

मृतिका का नाम राधिका (3) पिता कालू कटारा तथा इंद्रा (4) पिता राहुल मईडा हैं जो मंगलवार की शाम को पशुओं को पानी पिलाने घर से एक किमी दूर तालाब में गई थी। दोनों भाई बहन की पुत्रियां थी!