2 Dismissed for Making Fake Income Certificates : फर्जी आय प्रमाण-पत्र जारी करने वाले दो कर्मचारी बर्खास्त!

बैंक से कर्ज लेने के लिए यह फर्जी प्रमाण पत्र बनाया गया!

762

2 Dismissed for Making Fake Income Certificates : फर्जी आय प्रमाण-पत्र जारी करने वाले दो कर्मचारी बर्खास्त!

Indore : फर्जी आय प्रमाण-पत्र जारी करने वाले दो कर्मचारियों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की। कलेक्टर ने यह कार्यवाही सहायक ग्रेड-3 गुलाम मुर्तजा खान तथा भृत्य देवीलाल सूर्यवंशी के विरूद्ध की है। बैंक से कर्ज लेने के लिए यह कूटरचित प्रमाण पत्र बनाया गया था।

जानकारी में बताया गया कि ये दोनों शासकीय सेवकों को कूटरचित आय प्रमाण-पत्र जारी करने के मामलें में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इकाई द्वारा दर्ज आपराधिक मामले में न्यायालय द्वारा सुनाई सज़ा के संदर्भ में की गई। इन दोनों शासकीय सेवकों के विरूद्ध सेवा से बर्खास्त की कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की गई।

बताया गया कि गुलाम मुर्तजा खान ने 17 अप्रैल 1998 को तहसीलदार कार्यालय इंदौर में रीडर लिपिक के पद पर पदस्थ रहते हुए लोक सेवक की हैसियत से सहकर्मी प्रोसेस सर्वेयर देवीलाल सूर्यवंशी के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र के तहत मिथ्या आय प्रमाण-पत्र बनाया था। आय प्रमाण-पत्र मूल्यवान प्रतिभूति की श्रेणी में आता है एवं आवक-जावक रजिस्टर में बेक-डेट 13 अप्रैल 1998 में जावक कर शासकीय अभिलेख में मिथ्या प्रविष्टी की।

इस छल प्रयोजन से सह अपराधियों को सदोष लाभ पहुंचा। इस उद्देश्य और इंदौर को-ऑपरेटिव बैंक को हानि पहुंची। अवैध रूप से हितग्राहियों को अवैध तौर पर ऋण उपलब्ध कराने के आशय से यह कूटरचित आय प्रमाण पत्र बनाया और उन्हें ऋण उपलब्ध कराया गया।