एक माह का वेतन जमा कर 2 इंजीनियरों ने छोड़ी नौकरी, अनुरेखक ने लिया VRS
भोपाल: जलसंसाधन विभाग में नौकरी करने वाले दो इंजीनियरों ने एक माह का वेतन जमा करते हुए नौकरी छोड़ दी है वहीं एक अनुरेखक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का लाभ लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यपालन यंत्री नर्मदा विकास विद्युत यांत्रिकी विभाग बरगी नगर जबलपुर में अनुविभागीय अधिकारी नर्मदा घाटी विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग एक में उपयंत्री विद्युत यांत्रिकी के पद पर कार्यरत शिवम कुमार को प्रमुख अभियंता जलसंसाधन के आदेश से 29 जून 2023 को नियुक्ति प्रदान कर सेवाएं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को सौपी गई थी। शिवम ने व्यक्तिगत कारणों से एक माह का वेतन जमा कर नौकरी से त्यागपत्र मांगा था। उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है।
वहीं एक अन्य उपयंत्री नरेन्द्र सिंह सिकरवार को सात फरवरी 2023 को प्रमुख अभियंता जलसंसाधन के आदेश से नियुक्ति देते हुए उनकी सेवाएं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को सौपी गई थी। उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताते हुए 20 अगस्त 2024 को एक माह का वेतन जमा करते हुए त्यागपत्र दे दिया था। उनका त्यागपत्र भी स्वीकार कर लिया गया है।
जलसंसाधन विभाग कार्यालय मुख्यअभियंता यमुदान कछार जलसंसाधन विभाग ग्वालियर में पदस्थ अनुरेखक रेखा चौहान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा ने उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकार कर ली है।