हफ्ता वसूली मामले में 2 गुण्डे पकड़ाए, सटोरिए को धमकाकर 9 लाख वसूले

गिरफ्तार गुण्डे 1 दिन की रिमांड पर!

1504

हफ्ता वसूली मामले में 2 गुण्डे पकड़ाए, सटोरिए को धमकाकर 9 लाख वसूले

Ratlam : शहर की माणकचौक पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर सट्टा करने वाले 1 आरोपी को पकड़ा था। जिससे नकद राशि और मोबाइल जप्त किया था। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला तो आरोपी को हफ्ता वसूली को लेकर धमकाने और मारपीट करने की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी को फरियादी बनाते हुए हफ्ता वसूली करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के रिमांड पर रखने के निर्देश दिए।

माणकचौक पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार को शहर के नाहरपुरा स्थित अभय एंड संस नाम की दुकान पर दबिश देकर अभय पिता ब्रजलाल पितलिया निवासी नाहरपुरा को सट्टा करते हुए पकड़ा था। पुलिस को आरोपी से सट्टा परची में लिखा 10 हजार रुपए का हिसाब, 200 रुपए नकद मोबाइल सहित अन्य सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने जब आरोपी अभय का मोबाइल खंगाला तो उसकी वाइस रिकार्डिंग में हफ्ता वसूली की बात सामने आई। इससे पुलिस को पता चला कि अभय को ललित पिता संतोष सिसोदिया निवासी नाहरपुरा और ऋषि पिता विजयेन्द्र जायसवाल निवासी फ्रीगंज रोड़ ने अवैध हफ्ता वसूली के लिए धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने अभय पितलिया से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रापर्टी, फायनेन्स और सट्टे की आईडी का काम करता है। 10 अक्टूबर को ललित और ऋषि का मोबाइल आया था कि शहर में सट्टा करना है तो 15 लाख रुपए देना होंगे। अभय ने बताया कि मैंने 15 लाख रुपए की बजाय 9 लाख रुपए दिए। इसके बाद 14-15 को फिर मोबाइल आया कि शहर के माणकचौक, चांदनी चौक और स्टेशन रोड पर सट्टा करना है तो हफ्ता देना होगा नहीं तो बंद करना पड़ेगा। रूपए नहीं देने पर ललित और ऋषि ने घर पर आकर मार-पीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने अभय पितलिया की रिपोर्ट पर आरोपी ऋषि जायसवाल और ललित सिसोदिया को गिरफ्तार किया और जूलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया जहां से उनके एक दिन का रिमांड के आदेश हुए हैं।