2 Gram Secretaries Suspended : सीईओ ने 2 ग्राम सचिवों को किया निलंबित, जानिए कौन-कौन हैं और क्या हैं वजह!

676
Suspend

2 Gram Secretaries Suspended : सीईओ ने 2 ग्राम सचिवों को किया निलंबित, जानिए कौन-कौन हैं और क्या हैं वजह!

 

Ratlam : जिले की जनपद पंचायत सैलाना के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के अनुसार ग्राम पंचायत सलवानिया अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2018 में स्वीकृत कार्य ग्राम सिल्वेनिया में सीसी रोड निर्माण कार्य अपूर्ण रहने की वजह से तत्कालीन सचिव कोदर सिंह कटारा, ग्राम पंचायत सलवानिया के विरुद्ध वसूली राशि 3 लाख प्रतिवेदित की गई है।

 

ग्राम खाखराकुंडी नयापाड़ा में सीसी रोड निर्माण कार्य अपूर्ण रहने के फलस्वरुप तत्कालीन सचिव राजेंद्र सिंह मेईडा (उर्फ राजकुमार मेईडा) ग्राम पंचायत नारायणगढ़ के विरुद्ध वसूली राशि 10 लाख प्रतिवेदन की गई है।

 

न्यायालय विहित प्राधिकरण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम द्वारा उक्त प्रकरणों में कोदर सिंह कटारा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत सलवानिया एवं राजेंद्र सिंह मेईडा (उर्फ राजकुमार मेईडा) तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत नारायणगढ़ को कारण बताओ सूचना-पत्र के साथ पेशी के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था, परंतु लगातार पेशियों पर दोनों अनुपस्थित रहें।

 

पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करने, कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जाने एवं वित्तीय अनियमित परिलक्षित होने के फलस्वरूप कोदर सिंह कटारा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत सलवानिया एवं राजेंद्र सिंह मेईडा (उर्फ राजकुमार मेईडा) तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत नारायणगढ़, जनपद पंचायत सैलाना को मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के 4(1)(क) के तहत सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं।

निलंबन अवधि के दौरान दोनों का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत रतलाम निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी!