2 IAS Officers Empanelled For Additional Secretary Post: केंद्र में 2 IAS अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी पद के लिए एंपेनल्ड

2032
Major Administrative Reshuffle

2 IAS Officers Empanelled For Additional Secretary Post: केंद्र में 2 IAS अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी पद के लिए एंपेनल्ड

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमिटी ऑफ़ द कैबिनेट ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी (Additional Secretary) और एडिशनल सेक्रेटरी इक्विवेलेंट (Additional Secretary Equivalent) पद पर एंपेनल्ड किया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के अधिकारी श्रीवत्स कृष्णा (srivatsa Krishna) को एडीशनल सेक्रेट्री पद पर एंपेनल्ड किया गया है। कृष्णा कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं।
इसी प्रकार महाराष्ट्र केडर के 1992 बैच के अधिकारी संजय सेठी (Sanjay Sethi) को भी एडिशनल सेक्रेटरी इक्विवेलेंट पद पर एंपेनल्ड किया गया है।
कृष्णा अपने कैडर के राज्य कर्नाटक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि सेठी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के चेयरमैन हैं।