2 Illegal Bio-Diesel Pumps Caught : 2 अवैध बायो डीजल पंप पकड़े गए, खाद्य विभाग का छापा!

एक बंद पंप से सैकड़ों लीटर बायो डीजल पकड़ा, दूसरी जगह टैंक में भरा मिला!

2185

2 Illegal Bio-Diesel Pumps Caught : 2 अवैध बायो डीजल पंप पकड़े गए, खाद्य विभाग का छापा!

Indore : धरावरा ग्राम के मुख्य मार्ग पर संचालित अवैध बायो डीजल पंप पर मंगलवार देर रात को खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू, सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रदीप जैन एवं टीम ने साम्राज्य बायो डीजल पंप पर छापा मारा। इससे पहले खाद्य विभाग ने तीन इमली में बंद एस्सार पंप पर बायो डीजल जब्त किया।

धरावरा में एक अवैध डिस्पेंसिंग यूनिट के माध्यम से बड़े वाहन के ईंधन टैंक में बायो डीजल डालते पकड़ा गया। कलेक्टर के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पंप पर एक छोटा डीजल टैंकर (एमपी 09 2567) खड़ा पाया, जिसमें 90 लीटर बायो डीजल संग्रहित था। पंप पर बने एक अंडरग्राउंड टैंक 20,000 लीटर की क्षमता वाले स्थापित पाया, जिसकी जांच में लगभग 1842 लीटर बायो डीजल इस टैंक में मिला।

आरोपी अर्जुन सिंग (टैंकर ड्राइवर) ने बताया कि यह अवैध कारोबार पंप मालिक शुभम भानपुरकर निवासी रेती मंडी के कहने पर किया जाता है। मौके से उक्त टैंकर वहान एवं कुल 1932 लीटर बायो डीजल को जब्त किया। जिसमें से 300 लीटर बायोडीजल डेड स्टॉक को अंडरग्राउंड टैंक में सील किया जाकर परिसर को एवं डिस्पेंसिंग यूनिट सील किए एवं वाहन को बायो डीजल सहित नजदीक स्थित पेट्रोल पंप को सुपुर्दगी में दिया गया।

WhatsApp Image 2024 02 21 at 3.05.59 PM

बंद एस्सार पंप पर बायो डीजल मिला
इससे पहले तीन इमली स्थित बंद पड़े एस्सार पेट्रोल पंप पर बायो डीजल का अवैध भंडार जब्त किया गया। यहां टैंक से 3334 लीटर डीजल जब्त किया। तीन इमली चौराहा के पास रिंगरोड पर बंद पड़े एस्सार पेट्रोल पंप की खाद्य विभाग ने औचक जांच की। जांच में यहां अवैधानिक भंडारण, वितरण होना पाया गया। इस पर पंप को सील कर डीजल जब्त किया गया।

खाद्य नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि पंप के नोजल से बस (एमपी-09-पीए-0774) में डीजल भरा पाया। जांच में पंप के भूमिगत टैंक 3334 लीटर डीजल को अर्पित बंसल से जब्त किया। पंप पर अलग बने गोडाउन में ड्रम में भंडारित डीजल जैसा पेट्रोलियम प्रोडक्ट 1400 लीटर को भी विभाग ने जब्त कर उसके नमूने लिए। मौके पर डीजल की डेंसिटी लेने पर मिलावटी डीजल प्रारंभिक जांच में पाया गया। पंप के संचालक अशोक अग्रवाल है। यह पंप वर्ष 2011 में बंद कर दिया गया था।